बददी की प्रेरणा मैहता ने जीता राष्ट्र स्तर पर कांस्य पदक

बददी की प्रेरणा मैहता ने जीता राष्ट्र स्तर पर कांस्य पदक
अंडर 20 जूनियर 65 किलो भार में हिमाचल का नाम किया रोशन

बददी/ सचिन बैंसल: बद्दी की दंगल गर्ल प्रेरणा मेहता ने नोएडा में चल रही अंडर 20 जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में फिर से अपनी कला का जौहर दिखाया है। उन्होने 65 किलो भार में कांस्य पदक जीत कर हिमाचल और बददी का नाम रोशन किया है। प्रेरणा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बददी में पढ़ती है और पिता प्रसिद्व कुश्ती कोच महेंद्र सिंह मैहता के सानिध्य में कुश्ती के दाव पेंच सीख कर इस मुकाम पर पहुंची है। इससे पहले भी प्रेरणा ने उत्तर भारत व राष्ट्र स्तर पर कई पदक जीते हैं। प्रेरणा बददी में 11वीं कक्षा में पढ़ती है और आज ही उसका परीक्षा परिणाम आया है और अब वो 12वीं में हो गई है।


विद्यालय के प्रधानाचार्य रामलाल, शारीरिक शिक्षक ममता ठाकुर व जसवंत राय ने बताया कि प्रेरणा का बददी स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। वहीं सतवीर हनुमान अखाडा बागबाणियां के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राणा व कोच बालकिशन पहलवान ने कहा कि प्रेरणा हमारे अखाडे में निरंतर अभ्यास करती है और एक मेधावी व मेहनती खिलाडी है। उन्होने कहा कि हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब वो पूरे देश में कुश्ती में नबंर वन खिलाडी बनकर आएगी। वहीं पिता मोहिंद्र सिंह मैहता ने कहा कि हमें बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व है लेकिन मुझे आशा है कि भविष्य में और ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करके हिमाचल का नाम पूरे देश में लहराएगी।