मानपुरा में धूमधाम से मनाई सन्त कबीर जयंती

मानपुरा में धूमधाम से मनाई सन्त कबीर जयंती

श्रद्धालुओं ने भंडारे का लिया आनन्द

बददी/सचिन बैंसल: संत कबीर की जयंती मानपुरा के कबीर मंदिर में धूमधाम से मनाई गई। क्षेत्र के एकमात्र प्राचीन  कबीर मंदिर मानपुरा में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए। भजन कीर्तन सारा दिन मन्दिर में चलता रहा। झंडे की रस्म अदा करके विशाल भंडारा शुरू किया गया। सुबह से ही मंदिर में चहल पहल शुरू थी। जो की देर रात चलती रही। मन्दिर में इस अवसर पर विधायक परमजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए।

मन्दिर में मत्था टेका और श्रद्धालुओं के साथ भंडारे का आनन्द लिया। आयोजको में जगतार सिंह हीरा, राजिंदर कुमार, पुजारी पंच गुरबचन  सिंह,पंच गुरबख्श, केवल सिंह ने बताया कि कोविड 19 से 2 वर्ष बाद मंदिर में यह आयोजन किया गया। उन्होंने मन्दिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं व सेवादारों का आभार जताया। इस अवसर पर विधायक परमजीत के साथ जिला परिषद के सदस्य अमर चंद संधू, महामंत्री कश्मीरी लाल धीमान, राज संधू, जगतार हीरा, सुभाष शर्मा, शाम लाल, बीडीसी मेम्बर सुरिंदर सैनी, गुरचरण, गुरमैल, किशोरी लाल, दलीप सिंह, गुरबख्श सिंह, प्रेम चंद, केवल सिंह, भगत राम, जीत राम, लाल चंद, प्यारा लाल, नरेश नेगी, ज्ञान चंद, गुरनाम सिंह, दीप राम, राजिंदर कुमार, लेख राम, जोगा सिंह, संजीव कुमार, चन्नी राम, बिल्लू, राधा कृष्ण, सोहन लाल भाटिया, मिट राम, शंकर लाल व अन्य मौजूद रहे।