ड्रोन के जरिए भारतीय खेत में गिराया नोट और हथियार से भरा पैकेट, देखें वीडियो

ड्रोन के जरिए भारतीय खेत में गिराया नोट और हथियार से भरा पैकेट, देखें वीडियो

जम्मू कश्मीरः पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए हथियार, ड्रग्स भेजे जाने के बाद अब नोट के बंडल भेजे जाने का मामला भी सामने आया है। दरअसल जम्मू के सांबा जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास एक खेत में सीलबंद पैकेट गिरा मिला। जिसमें हथियार के साथ-साथ नोटों के बंडल है। इस पैकेट को ड्रोन से गिराए जाने का संदेह जताया जा रहा है। सीलबंद पैकेट मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने अपनी जांच शुरू की। पुलिस जवानों ने पैकेट खोला तो उसमें से हथियार के साथ-साथ लाखों रुपए कैश भी मिले।

मामले की जानकारी देते हुए सांबा के एसएसपी अभिषेक महाजन ने कहा कि इंटरनेशनल बॉर्डर के पास सीलबंद पैकेट मिलने की सूचना पर हमने बम डिफ्यूजल स्क्वायड को घटनास्थल पर भेजा था। जब उन लोगों ने पैकेट को खोला तो उसमें से पांच लाख रुपए (भारतीय नोट), दो चाइनीज पिस्टल, चार मैगजीन, 60 कारतूस, डेटोनेटर और दो आईईडी बरामद हुए। बरामद साम्रगियों को जब्त कर लिया गया है। मामले में आगे की छानबीन के निर्देश दिए गए है।

यह पैकेट पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए विजयपुर में भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक खेत में गिराया गया था। पुलिस को ड्रोन से गिराए गए पैकेट के बारे में ग्रामीणों ने सूचना दी थी। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची उस जगह को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस को शक है कि इसी तरह के कुछ और पैकेट इलाके में गिराए गए है।

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक पिछले करीब 10 महीनों में जम्मू कश्मीर से लगती भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोनों ने करीब 200 बार घुसपैठ की है। एजेंसियां इसे सीमा सुरक्षा को लेकर बड़ा खतरा मान रही हैं। बीते कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर, पंजाब सहित पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अन्य राज्यों के गांवों में भी ड्रोन से दाखिल होने के मामले सामने आए है।