कॉपरेटिव सोसाइटी के निदेशक के चुनाव शांति पूर्ण संपन्न

कॉपरेटिव सोसाइटी के निदेशक के चुनाव शांति पूर्ण संपन्न
राम प्रकाश ने स्थानीय उपप्रधान राजेश शर्मा को 9 मतों से दी मात,राजेश शर्मा पहले रहे हैं सदस्य
ऊना/सुशील पंडित : उपमंडल बंगाणा की राष्ट्रपति अवार्ड कॉपरेटिव सोसाइटी डोहगी में निदेशकों का चुनाव हुआ।  सात वार्ड के हुए निदेशक के चुनावों में किसी भी निदेशक पर कोई सर्वसम्मती नहीं हुई। बोटिंग के माध्यम से चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी राजेश कुमार जिला निरीक्षक सहकारी सभाएं उना की देखरेख पर चुनाव हुआ। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर एक में प्रेम सिंह पुत्र फतेह सिंह ने विपक्ष प्रत्याशी रोहित शर्मा को 51मतों से  हराकर विजयी हुए। वहीं वार्ड नंबर दो में कपिल देव पुत्र राम रक्खा ने अपने विपक्ष प्रत्याशी संजीव कुमार पुत्र सत्तपाल को 4 मतों से हराकर विजय हासिल की।
वार्ड नंबर तीन राम प्रकाश पुत्र रोशन लाल ने अपने विपक्ष प्रत्याशी स्थानीय उपप्रधान राजेश कुमार पुत्र किशोरी लाल को 9 मतों से हराकर विजय हासिल की। वार्ड नम्बर चार में मनोज कुमार पुत्र बिशन सिंह गांव कोटला ने अपने विपक्ष प्रत्याशी अनिल कुमार पुत्र महिंद्र सिंह गांव कोटला को 29 मतों से हराकर विजय हासिल की। जब की तीसरे प्रत्याशी को मात्र 24 मत प्राप्त हुए। वही वार्ड नंबर पांच में मोहन लाल पुत्र सुखदेव गांव वेरी हटली ने अपने विपक्ष प्रत्याशी विपन कुमार पुत्र राम गांव वेरी को 79 मतों से हराकर विजय हासिल की। ज्ञात रहे पूर्व कॉपरेटिव सोसाइटी में मोहन लाल प्रधान पद पर रहे थे।
वार्ड नंबर 6 में तरसेम चंद पुत्र अमी चंद गांव धुंधला ने अपने विपक्ष प्रत्याशी दीपक राज पुत्र रुलदू राम गांव धुंधला को 11 मतों से हराकर विजय हासिल की। वार्ड नम्बर सात में जगदीश चंद पुत्र वसंत राम गांव नवाबी ने अपने विपक्ष प्रत्याशी पवन कुमार पुत्र प्रेम चंद गांव धतोल को 53 मतों से हराकर विजयी बने। तीसरे नम्बर पर सुरेंद्र कुमार पुत्र दास राम 80 मत प्राप्त हुए। वही सोसाइटी सचिव सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी जीते सात वार्ड के निदेशकों को बधाई देता हूं। एक सप्ताह के भीतर कॉपरेटिव सोसाइटी की कार्यकारणी का गठन किया जाएगा। ताकि सोसाइटी के कार्य बहाल हों। सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि हर समय कोपरेटिव सोसाइटी पूरी पारदर्शता के साथ कार्य करती आ रही है। ज्ञात रहे वर्तमान समय में उक्त कॉपरेटिव सोसाइटी हिमाचल प्रदेश में पहले दस स्थान पर काम कर रही है।