पंजाबः थाने में महिला ने किया भारी हंगामा, पति और पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

पंजाबः थाने में महिला ने किया भारी हंगामा, पति और पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

बठिंडाः जिले के महिला थाने में आज दोपहर पति के साथ पहुंची महिला द्वारा जमकर हंगामा किया गया। इस दौरान महिला ने पति पर ना रखने के आरोप लगाए। वहीं इस मामले को लेकर जब महिला के पति से बात की गई तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपो को नकारा। महिला का कहना है कि उसे इंसाफ की गुहार लगाते हुए 8 साल हो गए है। महिला का आरोप है कि उसे अभी तक इंसाफ नहीं मिला है। महिला ने आरोप लगाए है कि पति ने एक औरत को अवैध तरीके से रखा हुआ है। पीड़ित का कहना है कि इस मामले मे उससे प्रूफ मांगे जा रहे है। महिला ने कहा कि मैं क्या प्रूफ दूं, जबकि पुलिस चाहे तो खुद जाकर मौके से उसे पकड़ सकती है। महिला ने कहा कि आज पुलिस ने उसे थाने बुलाया है लेकिन उसका कोई फैसला नहीं हुआ है।

पीड़ित ने कहा कि उसका 8 वर्षीय बेटा भी है। पीड़ित ने कहा कि महीने में 10 से 20 बार थाने आती है। इस दौरान पुलिस उसके बयान लिख लेती है, महिला का आरोप है कि आज भी पुलिस ने उक्त अवैध तरीके से रखी औरत को थाने नहीं बुलाया है। पीड़ित का कहना है कि उसके घर का बिजली का कनैक्शन कटे एक माह हो गया है। महिला का आरोप है कि आज पुलिस ने थाने बुलाकर उस पर हाथ उठाया। जबकि व्यक्ति का कहना है कि वह उसने बल्लूआने में महिला के साथ शादी की थी। जहां पर उक्त महिला के घरवालों ने उसका मकान बेचने को कहा। वहां पर मकान बिकवाने के बाद महिला के पिता यानी ससुर ने बठिंडा में कोठा डालने के लिए कहा।

व्यक्ति ने कहा कि बठिंडा में कोठी लेने के बाद वह 4 माह ही रहा। जहां उसरके साथ मारपीट की गई और थाने में मामला दर्ज करवाया गया। व्यक्ति ने कहा कि वह उसे अभी तक इंसाफ नहीं मिला है। व्यक्ति ने महिला के साथ को लेकर कहा कि वह उक्त कोठी में नहीं रहेंगा, वह दोबारा बल्लूआने में महिला के साथ रहने को तैयार है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना है कि हरजीत कौर लड़की को काउसलिंग के मामले में बुलाया गया था। इस दौरान पुलिस ने कहा कि महिला का आरोप है कि वह खर्चा मांग रही है। पुलिस ने कहा कि जब उन्होंने जांच की तो पता चला कि महिला माता के पास रह रही है। वहीं पुलिस ने 8 साल से लंबित मामले को नकारा। उन्होंने कहा कि उनके पास पहली बार मामला सामने आया है।