पंजाबः सड़क हादसे में Sacred Heart Convent School की बस के उड़े परखच्चे, कई छात्र घायल, देखें वीडियो

लुधियानाः जगराओं से बड़ी खबर सामने आई है। जगराओं मोगा रोड पर Sacred Heart Convent School की बस की पीआरटीसी बस के साथ आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में स्कूल बस के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 15 छात्र घायल हो गए है। बचाव का कार्य जारी है। वहीं इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने टवीट कर बच्चों की सलामती के लिए परमात्मा से प्रार्थना की है। वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दोनों बसों के ड्राइवर की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना दौरान बस में 25 बच्चे सवार थे। हालांकि कुछ बच्चों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार पीआरटीसी बस तेज रफ्तार में थी। इस कारण आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में स्कूल बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है। वहीं सरकारी बस में सवार यात्री भी घायल हुए हैं। छात्रों की चीख पुकार सुनते ही तुरंत राहगीरों ने गाड़ियां रोक ली। लोगों ने घायल बच्चों को बस के बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि जो बच्चे बस की आगे वाली सीटों पर बैठे थे उन्हें अधिक चोट आई है। बच्चों को लोगों ने प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद मौके पर एंबुलेंस बुलाई, लेकिन घायलों की हालत नाजुक देख लोग खुद ही बच्चों और ड्राइवर को निजी गाड़ियों में अलग-अलग अस्पतालों में ले गए।

बता दें कि इससे 2 दिन पहले ईस्टवुड स्कूल डूमवाली (बठिंडा) की वैन जोकि डब्बवाली के लोहगढ़ गांव से पंजाब क्षेत्र के बडिंग खेड़ा जा रही थी। शुक्रवार सुबह हरियाणा के सिरसा में अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इसमें कई बच्चे घायल हो गए थे। स्कूल वैन पलटने की सूचना मिलते ही बच्चों के माता-पिता और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी खिड़कियां तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसका चालक मौके से फरार हो गया था।