भारत की खराब शुरुआत, 50 से पहले गिरे 3 विकेट 

भारत की खराब शुरुआत, 50 से पहले गिरे 3 विकेट 

नई दिल्लीः एशिया कप 2023 में आज (2 सितंबर) भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। करीब 4 साल बाद वनडे में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने सामने हुई। इससे पहले दोनों टीमें वनडे में 2019 वर्ल्ड कप में भिड़ी थी और भारत ने तब पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी।

टीम इंडिया एशिया कप में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। भारतीय टीम पहला मैच पाकिस्तान से खेल रही है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने हुए भारतीय टीम ने 3 विकेट सिर्फ 48 रन पर खो दिए। अब तक गिरे 3 विकेट में से 2 विकेट शाहीन अफरीदी को जबकि एक विकेट हारिस रऊफ को मिला है। 5वें ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को बोल्ड किया। रोहित ने 22 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाए।

भारत का पहला विकेट 15 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद विराट कोहली भी चलते बने। उन्हें भी शाहीन ने बोल्ड किया। कोहली ने 7 गेंद पर 4 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने आते ही 2 चौके लगाए, लेकिन वे अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। अय्यर 9 गेंद पर 14 रन बनाकर हारिस रऊफ का शिकार हुए। वहीं एक बार फिर से बारिश ने मैच में खलल डाल दिया है। जिसके कारण एक बार फिर से मैच रोक दिया गया है।