पाकिस्तानी क्रिकेटर पर लगा 2 साल का बैन

पाकिस्तानी क्रिकेटर पर लगा 2 साल का बैन

नई दिल्लीः पाकिस्तान क्रिकेट में मैच फिक्सिंग कोई नई बात नहीं है। इतिहास गवाह है कि उसके कई खिलाड़ी इस दलदल में फंस चुके हैं। अब खबर ये है कि उसका एक और अनुभवी खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में दोषी पाया गया है जिसपर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2 साल का बैन लगा दिया है। पीसीबी ने भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद ऑफ स्पिनर आसिफ अफरीदी को ये सजा दी है।

इस 36 वर्षीय खिलाड़ी पर यह प्रतिबंध 22 सितंबर 2022 से शुरू माना जाएगा जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया था। आसिफ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में चुना गया था, लेकिन उसे राष्ट्रीय टीम की तरफ से कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। मैच फिक्सिंग में दोषी इस खिलाड़ी को 12 सितंबर, 2024 तक बैन कर दिया गया है। पीसीबी का कहना है कि अब ये खिलाड़ी अगले दो साल तक ना तो कोई घरेलू क्रिकेट और ना ही पीएसएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देगा।

आसिफ अफरीदी ने पिछले साल कश्मीर प्रीमियर लीग में रावलकोट हॉक्स की ओर से खेलते हुए मैच फिक्सिंग को अंजाम दिया था। अफरीदी के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 35 फर्स्ट क्लास मैचों में 118 शिकार किए हैं। लिस्ट ए में आसिफ के नाम 59 विकेट दर्ज हैं वहीं टी20 में इस खिलाड़ी ने अभी तक 63 विकेट लिए हैं। पीएसएल में वह मुल्तान सुल्तांस के लिए खेल चुके हैं।

इससे पहले पाकिस्तान के कई खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में फंस चुके हैं। सलीम मलिक से लेकर अता उर रहमान, जिनपर आजीवन बैन लगा वहीं साल 2010 में पाक टीम के तत्कालीन कप्तान सलमान बट्ट, पेसर मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर ने इंग्लैंड में जाकर मैच स्पॉट फिक्सिंग जैसे घिनौने कारनामे को अंजाम दिया। लेग स्पिनर दानिश कनेरिया को भी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग मामले में लाइफटाइम बैन लगा।