हिम गौरव आईटीआई सन्तोषगढ़ के खिलाड़ियों ने कब्बडी में दिखाए अपने जौहर

हिम गौरव आईटीआई सन्तोषगढ़ के खिलाड़ियों ने कब्बडी में दिखाए अपने जौहर

ऊना/सुशील पंडित: ऊना राजकीय आईटीआई में चल रही जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में हिम गौरव के खिलाड़ी मंगलवार को भी खूव छाए रहे। वैडमिंटन प्रतियोगिता होने के वाद दूसरा मैच कब्बडी का हिम गौरव आईटीआई सन्तोषगढ़ व न्यू ऐन्जल आईटीआई पेखूवेला के वीच कड़ा मुकावला हुआ जिसमें हिम गौरव आईटीआई ने 27 नम्वर की लीड से विजय होकर न्यू ऐन्जल आईटीआई पेखूवेला को कब्बडी प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। हिम गौरव के दोनों मैचों में मिली विजय से जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में हिम गौरव आईटीआई का खूव डंका वजा तथा अब यह दोनों टीमें अगले पढ़ाव में प्रवेश कर गई है। इस मौके पर हिम गौरव आईटीआई के प्रबन्धक रणवीर सिंह ने कहा कि जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियागिता का आयोजन की सूचना प्रतियोगिता से पहले वहुत ही कम समय में मिली है जिसमें खिलाड़ी इस कड़ी धूप में पूरी तरह अभ्यास नहीं कर पाए परन्तु फिर भी वैडमिनटन व कब्बडी का मैच जीत कर खिलाडियों ने हिम गौरव का नाम रोशन किया है। इस मौके पर टीम के कोच सतीश कुमार व विशाल भी उपस्थित थे।

वहीं जिला आई टी आई के प्रिंसीपल कम नोडल ऑॅफिसर रविन्द्र वन्याल ने कहा कि खेल कूद प्रतियोगिता पूरी पारदर्शिता के साथ करवाई जा रही है जो टीमें जीती है वो बधाई की पात्र हैं तथा जो टीमें खेल के मैदान में उतर कर हारी हैं वो हारी नहीं है वल्कि उनकी भी जीत है क्योंकि इस कड़कती धूप में उन्होने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने कर्तव्य का निर्वाहन बखूबी निभाया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कोई भी खिलाड़ी या कोच अपने मनोवल को न गिरने दे।

इस मौके पर हिम गौरव आईटीआई के निदेशक सतीश जोशी व प्रधान संजय जोशी ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी वहीं वहीं जिला आईटीआई खेल कूद प्रतियोगिता कमेटी का भी आभार प्रकट किया है। जिन्होने पूरे अनुशासन में सभी मैच नियमों के आधार पर करवाए है ।