पंजाबः महंगाई की मार, स्टील की कीमतों के बढ़े दाम

इंडस्ट्री के लिए इनपुट कास्ट को मैनेज करना हुआ मुश्किल

पंजाबः महंगाई की मार, स्टील की कीमतों के बढ़े दाम
पंजाबः महंगाई की मार, स्टील की कीमतों के बढ़े दाम

लुधियानाः आम जनता को एक बार फिर मंहगाई की मार झेलनी पड़ रही है। दरअसल, अब स्टील के दामों में बढ़ौतरी होने का मामला सामने आया है। इस दामों में हुई बढ़ौतरी से स्टील की इंडस्ट्री के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। औद्योगिक नगरी लुधियाना में पिछले डेढ़ महीने में स्टील के दाम 8 हजार रुपये प्रति टन तक बढ़ गए हैं। इससे साइकिल, हैंडटूल, मशीनरी, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री को काम करना मुश्किल हो रहा है। कारोबारियों का कहना है कि बिना डिमांड के स्टील की कीमतों में तेजी से इंजीनियरिंग इंडस्ट्री के लिए हाथ में चल रहे आर्डर भी भुगताने मुश्किल हो गए है।

इंगट की कीमतों में वृद्धि 

एक जून तक इंगट की कीमतें 46 हजार रुपये टन थी, जो आज बढ़कर 54 हजार रुपये टन हो चुकी है। इंगट की कीमतों में वृद्धि से वायर रॉड, सीआर क्वाइल, एचआर क्वाइल व जीआर क्वाइल की कीमतों में भी बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इन सभी उत्पादों का इस्तेमाल लुधियाना के साइकिल, हैंडटूल, मशीनरी, ट्रैक्टर पार्टस में होता है। इस समय पहले ही बाजार में सुस्ती है और दूसरी तरफ दामों में हो रहे इजाफे से इंडस्ट्री के लिए इनपुट कास्ट को मैनेज करना मुश्किल हो रहा है।

आल इंडस्ट्री एवं ट्रेड फोरम के प्रधान बादीश जिंदल ने बताया कि स्टील कंपनियों की ओर से लगातार कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। लगातार वृद्धि के चलते छोटी इंडस्ट्री का काम कर पाना मुश्किल हो गया है। जिंदल ने बताया कि भारतीय बाजार में मांग की कमी का हवाला देते हुए बड़ी स्टील कंपनियां लगातार स्टील के निर्यात पर लगाई गई डय़ूटी हटाने की मांग कर रहे है।