जालंधरः नगर निगम के विज्ञापन टेंडर को मिली सरकार की मंजूरी, अब होगी करोड़ो रुपए की कमाई 

जालंधरः नगर निगम के विज्ञापन टेंडर को मिली सरकार की मंजूरी, अब होगी करोड़ो रुपए की कमाई 
जालंधरः नगर निगम के विज्ञापन टेंडर को मिली सरकार की मंजूरी

जालंधर/वरुणः कई साल से नगर निगम विज्ञापन का ठेका नहीं दे पाया। इसी वजह से हर साल निगम को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है। लेकिन आज नगर निगम के विज्ञापन प्रस्ताव को सरकार ने मंजूर कर दिया है। नगर निगम इस टेंडर को दो हिस्सों में लगाएगा। इससे निगम को सालाना 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की आय होगी।

इसका रिजर्व प्राइस 8 करोड़ 80 लाख है और इसमें एक 90 लाख रुपये की साइट जोड़ी गई है। ऐसे में उम्मीद है कि नगर निगम के दो-दो टेंडर से निगम को 10 करोड़ रुपये की आय होगी। यह टेंडर 7 साल के लिए दिए जाएंगे और इंफ्रास्ट्रक्चर का सभी खर्च ठेकेदार को ही करना होगा। नगर निगम का एक टेंडर पहले ही चल रहा है जिससे निगम को करीब ढाई करोड़ रुपये सालाना मिल रहे हैं।