जालंधरः पुलिस ने बल्टर्न पार्क में भारी मात्रा में पटाखे किए बरामद, लाइसेंस धारक पर पर्चा दर्ज

जालंधरः पुलिस ने बल्टर्न पार्क में भारी मात्रा में पटाखे किए बरामद, लाइसेंस धारक पर पर्चा दर्ज
जालंधरः पुलिस ने बल्टर्न पार्क में भारी मात्रा में पटाखा किया बरामद

जालंधर, (हर्ष/वरुण): महानगर के दिवाली के त्यौहार को लेकर प्रशासन की ओर से बल्टर्न पार्क में 20 दुकानों को पटाखों के लाइसेंस जारी किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग वहां पर लाइसेंस की आड़ में दुकाने लगाकर बैठे थे। जिसको लेकर आज कमिश्नर पुलिस थाना 1 की तरफ से कार्रवाई करते हुए एक पटाखा व्यापारी के सटॉक को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस पटाखों को कब्जे में लेकर थाना 1 में ले गई है। पुलिस ने उक्त व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना 1 के प्रभारी जतिंदर कुमार ने अजीत नगर निवासी हरविदंर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी जतिंदर कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से भी बल्टर्न पार्क में पटाखों की दुकाने लगाने को लेकर 20 लोगों के लाइसेंस जारी किए गए थे, लेकिन अभी दुकाने लगाने की परमिशन जारी नहीं हुई थी, जिसके तहत आज गुप्त सूचना के आधार पर रेड कर हरविंदर के पटाखे अपने कब्जे में कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि इस बार प्रशासन की ओर से 20 लाइसेंस जारी किए गए थे, लेकिन अभी तक निगम की ओर से पर्ची जारी नहीं की गई। जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरविंदर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके पटाखे कब्जे में ले लिए है। दरअसल, इस बार 20 लोगों को लाइसेंस जारी हुआ है। लेकिन पटाखे की दुकाने लगाने वाले 200 की तादाद में लोग बैठे हुए है। जिसको लेकर आज प्रशासन का सख्त रवैया देखने को मिला। फिलहाल यह सख्ती कब तक जारी रहेगी, अब ये देखना बाकी है।