गैंगस्टर राणा कंधोवालिया मर्डर केसः NIA की इस बड़े अस्पताल में रेड

एक घंटा मैनेजर से की गई पूछताछ

गैंगस्टर राणा कंधोवालिया मर्डर केसः NIA की इस बड़े अस्पताल में रेड
गैंगस्टर राणा कंधोवालिया मर्डर केसः NIA की इस बड़े अस्पताल में रेड

बटालाः गैंगस्टर राणा कंधोवालिया मर्डर केस को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। शनिवार देर रात एनआइए की टीम ने बटाला शहर के एक बड़े निजी अस्पताल में रेड की। एनआइए की टीम ने 1 घंटे तक अस्पताल के मैनेजर से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर रणबीर सिंह उर्फ राणा कंधोवालिया हत्याकांड को लेकर पूछताछ की गई। 

पिछले साल अगस्त में हुआ था राणा कंधोवालिया का मर्डर

राणा की पिछले वर्ष अगस्त में अमृतसर के मजीठा रोड स्थित एक अस्पताल में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। सूत्रों के अनुसार इस अस्पताल में राणा के हत्यारों का इलाज हुआ था। यहां न केवल उनका उपचार किया गया बल्कि कानून के खिलाफ जाकर लंबे समय तक सुरक्षा दी गई। कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक अस्पताल को आरोपित के बारे में पुलिस प्रशासन को सूचित करना होता है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

कई बार पुलिस के रडार पर आ चुका यह अस्पताल 

दिल्ली से एनआइए की टीम शनिवार देर रात लगभग 10 बजे बटाला पहुंच निजी अस्पताल में छापेमारी की। इससे पहले भी यह अस्पताल कई बार पुलिस के रडार पर आ चुका है। अस्पताल प्रबंधन के विदेश में बैठे गैंगस्टरो के साथ नजदीकी संबंध बताए जा रहे हैं। कई बार पुलिस इसकी जांच कर चुकी है। हालांकि इस बार मामला राष्ट्रीय एजेंसी एनआइए के पास है। टीम ने इस मामले से जुड़े दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

एनआइए की टीम ने पूरे क्षेत्र को किया सील 

बताया जा रहा है कि अस्पताल में छापेमारी के दौरान पूरे इलाके को सील कर दिया गया था। इस बारे में पुलिस को पता ही नहीं लगने दिया गया। एनआइए की टीम के साथ सीआरपीएफ की टीम भी थी। एनआइए की टीम ने अस्पताल का रिकार्ड भी चेक किया और लगभग एक घंटा अस्पताल के मैनेजर से पूछताछ की।

एनआइए टीम को मिले कुछ अहम सुरागः सूत्र

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टीम को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिन्हें वह अपने साथ ले गई है। ने वाले समय में इस संबंधी कोई बड़ा खुलासा हो सकता है और कई गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। बता दें कि राणा हत्याकांड में हाल में अमृतसर पुलिस गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से भी पूछताछ में जुटी है। कुछ दिन पहले ही गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को भी दिल्ली से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है।