पंजाबः आयुष्मान योजना को लेकर सीएम मान का आया बड़ा बयान

पंजाबः आयुष्मान योजना को लेकर सीएम मान का आया बड़ा बयान
पंजाबः आयुष्मान योजना को लेकर सीएम मान का आया बड़ा बयान

चंडीगढ़ः आयुष्मान योजना को लेकर चल रहे विवाद के बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बड़ा दावा किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अगले साल हमें आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि राज्य में खोले जा रहे मोहल्ला क्लीनिकों में ही मरीज ठीक हो जाएंगे।

अगले साल नहीं पड़ेगी आयुष्मान योजना की जरूरतः सीएम मान

भगवंत मान ने कहा कि जब पंजाब अपने दम पर इलाज शुरू करने लगा तो हमें आयुष्मान योजना की जरूरत नहीं पड़ेगी। दिल्ली और बंगाल में सभी का इलाज मुफ्त है। आयुष्मान में सिर्फ कैटेगरी को मिलता है मुफ्त इलाज। अगले साल तक हम मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल को इतना अच्छा बना देंगे कि लोगों को आयुष्मान योजना की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

16 करोड़ का भुगतान ना होने पर पीजीआई ने बंद किया था ईलाज

बता दें कि चंडीगढ़ पीजीआई ने पंजाब के आयुष्मान योजना के मरीजों का इलाज इसलिए बंद कर दिया है, क्योंकि पंजाब ने 16 करोड़ का भुगतान नहीं किया था। यह राशि 21 दिसंबर 2021 से बकाया है। इसलिए पीजीआई ने पंजाब सरकार को बार-बार रिमाइंडर भी भेजा। आयुष्मान योजना के तहत पीजीआई ने 1 अगस्त से मरीजों के इलाज पर रोक लगा दी थी। हालांकि केंद्र सरकार के दखल के बाद पीजीआई में ईलाज फिर से शुरू हो गया है। पीजीआई इस योजना के तहत पंजाब के 1200 से 1400 मरीजों का इलाज करता है।

पंजाब में भी इस योजना के तहत निजी अस्पतालों में इलाज बंद

उधर, वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने पीजीआई को पैसा जारी करने का दावा भी किया था लेकिन पीजीआई ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीजीआई से इलाज जारी रखने को कहा था। पंजाब में भी इस योजना के तहत निजी अस्पतालों में इलाज बंद कर दिया गया है। सीएम मान का कहना है कि जल्द ही हम योजना के तहत पैसे जारी कर रहे हैं।