सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से दहली धरती

सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से दहली धरती

नई दिल्ली : पापुआ न्यू गिनी में भीषण भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के बाद से अफरा-तफरी का माहौल है और प्रशासन लगातार भूकंप से संबंधित जानकारियों को जुटाने में लगा हुआ है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.9 मापी गई है।

बता दें कि भूकंप उत्तरी पापुआ न्यू गिनी में रविवार की सुबह महसूस हुए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक इस भूकंप की गहराई 35 किमी और एपिसेंटर अंबुती क्षेत्र से 32 किमी दूर था।

बता दें कि इस भूकंप में अबतक किसी के मारे जाने की कोई खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि पापुआ न्यू गिनी में भूकंप आना आम बात है, क्योंकि यह क्षेत्र रिंग ऑन फायर पर स्थित है। जहां, भूकंप आमतौर पर आते रहते हैं। इस स्थान पर टेक्टोनिक प्लेट्स की स्थिति में बदलाव आता रहता है।