सूर्या कम्प्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मानपुरा ने वितरित किए प्रमाण पत्र स्वरोजगार अपनाएं युवा: नामदेव

सूर्या कम्प्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मानपुरा ने वितरित किए प्रमाण पत्र स्वरोजगार अपनाएं युवा: नामदेव
बददी/सचिन बैंसल: एक वर्षीय कम्प्यूटर कोर्स पूरा करने पर सूर्या कंपयूटर सैंटर ने प्रमाण पत्र वितरित किए। आज से ठीक एक साल पहले इस कंपयूटर सैंटर को शुरु किया गया ताकि युवा छात्र कपंयूटर शिक्षा ग्रहण करके अपना कैरियर बना सके और स्वरोजगार प्रारंभ शुरु कर सके। ग्राम पंचायत प्रधान मानपुरा नामदेव धीमान ने दीक्षांत भारत, गुरदयाल,अंजना, सिमरन, विशाखा (गुरुमाजरा ), चंदन  ठेडा, दिया, नेहा, रीना वर्मा, नताशा, अंकुश,ऋतिक ( मानपुरा ), विपुल गोयल (किरपालपुर ),ऋतिक श्रीवास्तव, भूषण, ( किशनपुरा ), गुरविंद्र, कल्पना, विद्यानंद,  करण, दीपक, लोकेश, सोनिया, प्रियंका (मानकपुर ), गुडिय़ा कुमारी, शकील इत्यादि  कुल 60 छात्रों को एक वर्ष पूरा करने पर सरकारी मान्यता प्राप्त सूर्या कम्प्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मानपुरा द्वारा डीसीए ( डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन ), सीबीसी ( कम्प्यूटर बेसिक कोर्स ) के प्रमाण - पत्र वितरित किये गए ।
संस्थान के एमडी तीर्थ राम शर्मा ने सभी पासड आऊट छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल/ फैकल्टी चंद्र कांत, कंचन शर्मा, पूजा शर्मा, कार्यालय अधीक्षक  साहिल शर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। प्रमाण पत्र वितरण समारोह में प्रधान ग्राम पंचायत मानपुरा नामदेव धीमान मुख्य अतिथि, उप प्रधान ज्ञान चंद ठाकुर, देव राज ठाकुर पूर्व प्रधान, मेला राम कंवर , राम नाथ राणा कानूनगो, रामेश्वर शर्मा रिटायर तहसीलदार, धर्मेंद्र राणा, रणजीत सिंह , मनोज, कुलदीप इत्यादि ने भी विचार रखे।