एलआईसी शाखा ऊना ने ललड़ी में किया पौधारोपण

एलआईसी शाखा ऊना ने ललड़ी में किया पौधारोपण
ऊना/सुशील पंडित: एलआईसी शाखा ऊना द्वारा हरोली उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत ललड़ी में पौधारोपण किया गया। एलआईसी शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने 100 औषधीय पौधे रोपित किए। वहीं इन पौधों के संरक्षण की भी जिम्मेवारी ली। कार्यक्रम में एलआईसी शाखा के सीनियर ब्रांच मैनेजर एसएस चौधरी, एबीएम सुनील राणा, बीपीएस शेखाबत, अभिषेक कुमार, लक्ष चब्बा, पंचायत प्रधान अशोक कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। एलआईसी शाखा के सीनियर ब्रांच मैनेजर एसएस चौधरी ने कहा कि धरती पर पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज धडल्ले से पौधों का कटान हो रहा है। जिससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधे रोपित करने होंगे। उनहोंने कहा कि इसी दिशा में एनआईसी ऊना शाखा ने पौधारोपण अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को भी पौधारोपण अभियान में बढ़चढ़्कर अपना योगदान देना चाहिए, ताकि धरती को हरा भरा किया जा सके।