महाविद्यालय बंगाणा में साइबर क्राइम सुरक्षा पर विशेष सैमिनार का आयोजन

महाविद्यालय बंगाणा में साइबर क्राइम सुरक्षा पर विशेष सैमिनार का आयोजन
ऊना/सुशील पंडित: आधुनिक युग में पूरी दुनिया इंटरनेट के माध्यम से आपस में जुडी हुई है ऐसे में आपने साइबर अपराध की कई सारी घटनाओं के बारे और साइबर सुरक्षा के बारे में जरूर सुना होगा, अधिकतर लोग किसी भी समय साइबर अपराध के शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में राजनीति विज्ञान विभाग व साइबर सुरक्षा सेल के तत्वाधान में साइबर क्राइम और साइबर सुरक्षा पर विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनिति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष व साइबर सुरक्षा सेल के नोडल ऑफिसर, प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने की। मंच का संचालन राजनीति विज्ञान की महासचिव  परीक्षा ने किया।
साइबर क्राइम और साइबर सुरक्षा सेमिनार के मुख्य वक्ता फाइनल ईयर से विशाल सोनी, सपना और कामना थे। विशाल सोनी ने विशेष तौर पर साइबर सुरक्षा क्या है , साइबर सुरक्षा के प्रकार ,नेटवर्क सुरक्षा,एप्लीकेशन सुरक्षा ,सूचना सुरक्षा, ईमेल सुरक्षा, नेटवर्क एक्सेस कंट्रोल , डाटा लॉस प्रिवेंशन , साइबर हमलों के प्रकार, मालवेयर, एस क्यू एल इंजेक्शन, फिशिंग, मैन-इन-दी-मिडिल अटैक, डेनियल-ऑफ़-सर्विस अटैक, जीरो डे, इसके बाद सपना और कामना ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि साइबर सिक्योरिटी क्यों जरुरी है, इस के साथ-साथ साइबर हमले से खुद को कैसे बचाएं?
सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करें ,एंटी वायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें, मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें, अज्ञात ईमेल अटैचमेंट को न खोलें, अज्ञात ईमेल में लिंक पर क्लिक न करें और असुरक्षित वाईफाई नेटवर्क का इस्तेमाल ना करें। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष व साइबर सुरक्षा  सेल के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी  ने कहा कि एहतियात बरतकर तथा सजग रहकर आप स्वयं को साइबर अपराधों से बचा सकते हैं, और समाज में अपने के साथ-साथ दूसरों को भी जागरूक करना अति आवश्यक है ताकि साइबर अपराध से बचा जा सके। इस अवसर पर प्रोफ़ेसर कमलेश महाजन, राजनीति विज्ञान विभाग की सचिव परीक्षा, सह सचिव कृति और मीडिया प्रभारी अंकिता मनकोटिया आदि मौजूद थे।