अनियंत्रित होकर ट्यूबवैल की दीवार से टकराकर बाइक चालक की मौत

अनियंत्रित होकर ट्यूबवैल की दीवार से टकराकर बाइक चालक की मौत
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते गांव नगनोली में बाइक अनियंत्रित होकर सरकारी ट्यूबवैल की दीवार से जा टकराई जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान जीवन कुमार(24) उर्फ काकू पुत्र सतीश कुमार निवासी गांव जलग्रां के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदीप कुमार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह गाँव नगनोली में नलकूप न011 में बतौर जल रक्षक कार्यरत है I जव मैं 7 बजे सुबह जब यह पानी छोड़ने के लिए पम्प पर आया तो इसकी नज़र नलकूप की चारदीवारी के बाहर बनी नाली में पड़े मोटरसाइकिल पर पड़ी तथा जब इसने नज़दीक जाकर देखा तो एक व्यक्ति बेसुध हालत में पड़ा हुआ पाया I इस बीच मौका पर प्रधान तथा उप-प्रधान भी आ गए। मौके पर आए रोहित कुमार पुत्र श्री करनैल सिंह, निवासी गाँव नगनोली, तहसील हरोली, जिला ऊना ने बतलाया कि मृतक का नाम जीवन कुमार पुत्र श्री सतीश कुमार, निवासी वार्ड न0 8, गाँव जलग्रां, तहसील व जिला ऊना है जो पिछली रात उस के घर पर एक समारोह में आया था I जीवन कुमार बाइक पर सवार होकर नगनोली गांव से वापिस घर लौट रहा था। इस दौरान बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जाँच शुरू की। हरोली थाना प्रभारी सुनील संख्यान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।