पंजाब : हुल्लड़बाजी रोकने गए सीनियर कांस्टेबल पर युवकों ने चढ़ाई बाइक, टूटी टांग 

पंजाब : हुल्लड़बाजी रोकने गए सीनियर कांस्टेबल पर युवकों ने चढ़ाई बाइक, टूटी टांग 

पटियाला: शहर के रसूलपुर सैदां इलाके में हुल्लड़बाजी होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीसीआर टीम के सीनियर कांस्टेबल पर युवकों ने बाइक चढ़ा दी। बाइक की टक्कर से गुरप्रीत सिंह नामक इस पुलिस मुलाजिम की टांग टूट गई और आरोपी हंगामा करते हुए फरार हो गए। अनाज मंडी पुलिस टीम ने इस मामले में

कार्रवाई करते हुए शिवा, गोल्डी सिंह, अजय कुमार, मनी कुमार व सोमनाथ नामक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। इस केस में फरार चल रहे आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए पुलिस टीम रेड कर रही है।

एफआईआर रिकार्ड के अनुसार अनाज मंडी थाना के एसएचओ व सिपाही गुरजोत सिंह को सूचना मिली थी कि 50 लड़के हथियारों से लैस होकर रसूलपुर इलाके में हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पीसीआर नंबर 24 व पुलिस टीम के साथ सीनियर कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह भी मौके पर पहुंच गया। पीसीआर के हुटर के आवाज सुनकर हुल्लड़बंजी करने वाले युवक फरार होने लगे तो पुलिस मुलाजिमों ने इन्हें घेर लिया। एक बाइक को रोकने की कोशिश की तो इन युवकों मुलवाजिम गुरप्रीत सिंह को बाइक से टक्कर मार दी और उसके टांग से बाइक चढ़ाते हुए फरार हो गए थे। जिस वजह से गुरप्रीतसिंह की टांग टूट गई।

अनाज मंडी थाना पुलिस ने इस केस में राजविंदर सिंह, अबी, आकाश, विष्णु, आदित्य, गदोल्डी सिंह, अजय कुमार, सागर, करन, सरब, सचिन, रोशन, शिवा, बिल्ली, अभी, विजय फोकल पाइंट, बावा, सन्नी, बोबी, रोशन कुमार, रणजीत विहार, सोमनाथ, मनी कुमार मेहर सिंह कालोनी चौरा और अनजान लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।