पंजाबः ठेके पर पुलिस कर्मी की शराब मांगने की वीडियो वायरल, मालिक ने लगाए आरोप, देखें वीडियो  

पंजाबः ठेके पर पुलिस कर्मी की शराब मांगने की वीडियो वायरल, मालिक ने लगाए आरोप, देखें वीडियो  

अमृतसरः पंजाब पुलिस को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वारयरल हो रहा है। जिसमें पुलिस कर्मी ठेके में जाकर शराब की बोतलों की मांग कर रहा है। वीडियों में देखा जा सकता है कि ठेके कर्मी के साथ पुलिस की 4 की जगह 6 बोतलों की मांग पर पेच फंस गया। वहीं, वीडियो में ठेका मालिक ने पुलिस पर बिना वजह व नियमों से उलट जाकर परेशान करने के आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो अमृतसर के बस स्टैंड के एक मुंशी की है। वहीं यह ठेका अमृतसर के राम तलाई चौके के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ होता है कि ठेका मालिक ने 4 बोतलें महीने की शुरुआत में चौकी तक पहुंचा दी थी। इसके बावजूद ठेके पर पहुंचा चौकी का मुंशी 6 बोलतों की बात कहते हुए दो और बोतलें देने की बात कर रहा है।

पुलिस की बढ़ती मांग को देखते हुए ठेका मालिक भी भड़क जाता है। जिसके बाद पुलिस को उस पर हर जुल्म करने की बात कहता है। इतनी भी चेतावनी देता है कि अगर कोई 12 बजे से पहले उसके ठेके पर आया तो वह भी एक्शन लेगा। अगर उसका ठेका 12 बजे के बाद खुलता है तो उसके खिलाफ पर्चा दे दिया जाए। घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। एडीसीपी 3 अभिमन्यू राणा ने बताया कि मामले की जांच एसीपी ईस्ट को सौंपी है। वहीं चौकी के मुंशी बलदेव सिंह को पुलिस ने लाइन हाजिर भी कर दिया है। इस मामले में जो भी दोषी पाया गया, कार्रवाई की जाएगी।