जालंधर सहित इन रेलवे स्टेशनों को बंद रखने की खालिस्तानी पन्नू की धमकी, देखें वीडियो

जालंधर सहित इन रेलवे स्टेशनों को बंद रखने की खालिस्तानी पन्नू की धमकी, देखें वीडियो

जालंधर/वरुणः खालिस्तानी समर्थक सिख फ़ॉर जिस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक भड़काऊ वीडियो फिर से सामने आया है। दरअसल,सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा खालिस्तान  समर्थन जारी की जा रही वीडियो में देश की सुरक्षा एजेंसियों को सकते में डाल दिया है। नारे लगवाने के साथ ही पन्नू ने देश के गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए धमकी भरी वीडियो भी जारी कर दी है।

वहीं अमृतसर में होने जा रहे G20 सम्मेलन से पहले सिख फार जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने खालिस्तान समर्थन में नारे लगवा दिए हैं। यह नारे वेरका बाइपास पर लगवाए गए हैं। पन्नू ने ऐलान किया है कि वे और उसके समर्थक 15-16 मार्च को अमृतसर, जालंधर और लुधियाना रेलवे स्टेशन बंद रखेंगे। इतना ही नहीं, 15-16 मार्च को अमृतसर में होने वाले G20 सम्मेलन में प्रदर्शन भी करेंगे ताकि 20 देशों के नुमाइंदों को पता चल सके कि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं। इतना ही नहीं, G20 देशों का पंजाब में नहीं, खालिस्तान में स्वागत है।

आतंकी पन्नू ने सीएम भगवंत मान और देश के गृहमंत्री अमित शाह को भी धमकी दे दी है। पन्नू का कहना है कि अमृतसर की धरती पर सैंकड़ों सिख शहीद हुए हैं। उनके नाम पर 100 करोड़ रुपए से नई सड़कें बना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पंजाब के किसान खुदकुशी करने को मजबूर हो रहे हैं। सीएम भगवंत मान और अमित शाह याद रखें। जो लाशें घर आती हैं, एक दिन समय आएगा, वे लाशें उनके घरों को जाएंगी। पन्नू ने अपनी वीडियो में सीएम व गृहमंत्री को चेताया है कि खालिस्तान समर्थक वेरका तक पहुंच चुके हैं। आने वाली 15-16 मार्च को वे अमृतसर में होने वाली G20 में पहुंचेंगे और देशों के अधिकारियों के सामने आवाज उठाएंगे।