पंजाबः इतनों दिनों तक बंद रहेगा ये फाटक, लोग हुए परेशान, देखें वीडियो

पंजाबः इतनों दिनों तक बंद रहेगा ये फाटक, लोग हुए परेशान, देखें वीडियो

सुजानपुर/अनमोल: पठानकोट रोड पर पड़ते रेलवे फाटक में रेलवे लाइन की मुरम्मत के चलते उक्त रेलवे फाटक 20 मई से लेकर 24 तक बंद रहेगा। रेलवे फाटक बंद होने के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों को फाटक बंद होने पर द्वारा पठानकोट वापस जाकर मलकपुर से सुजानपुर आना पड़ रहा। वहीं सुजानपुर से चलने वाले टेंपो चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। सुजानपुर के सीनियर सिटीजन मोहनलाल डोगरा, विनोद महाजन, प्रिंसिपल बलवीर सलारिया, प्रिंसिपल त्रिभुवन सिंह, हरभजन सिंह परसोत्तम महाजन, हेमराज मेहरा ने केंद्र सरकार तथा रेलवे प्रशासन से मांग की है कि सुजानपुर पठानकोट रोड पर रेलवे फाटक बंद होने के कारण लोगों को टू व्हीलर, फोर व्हीलर निवासियों को वापस जाकर सुजानपुर पठानकोट जाना पड़ रहा।

उन्होंने कहा कि सुजानपुर शहर लोगों की समस्या को देखते हुए जहां पर फ्लाईओवर, अंडरपास बनाकर लोगों की समस्या का हल किया जाए। उन्होंने कहा कि सुजानपुर शहर की 40000 से आबादी ज्यादा है। जल्द ही लोगों को समस्या से निजात दिलाया जाएगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए स्टेशन राजेश कुमार बताया कि पठानकोट जम्मू रेल लाइन फाटकों की रिपेयर के चलते 5 दिन तक यह फाटक 24 घंटे बंद रहेगा। उन्होंने लोगों से रेलवे प्रशासन का सहयोग करने की अपील की उल्लेखनीय है कि इससे रेलवे फाटक के 5 दिन 24 मई तक रेलवे फाटक बंद रहेगा बंद रहने के कारण लोगों को अब पठानकोट से सुजानपुर आने जाने के लिए बाया मलिकपुर रास्ते का प्रयोग करना पड़ता है।