नाव पलटने बड़ा दर्दनाक हादसाः 4 की मौत, 20 से अधिक लोग लापता

नाव पलटने बड़ा दर्दनाक हादसाः 4 की मौत, 20 से अधिक लोग लापता

बलियाः बलिया में सोमवार सुबह गंगा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं। 20 से 25 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि नाव पर 35 से ज्यादा लोग सवार थे। सभी मुंडन संस्कार के बाद गंगा पार पूजा करने जा रहे थे। घाट पर मौजूद नाविकों ने 6 लोगों को नदी से बाहर निकाला है। सभी को अस्पताल भेजा गया है। प्रशासन के साथ स्थानीय लोग बचाव में जुटे हुए हैं। हादसा फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर घाट पर हुआ है।

बताया जा रहा है कि ओहार परंपरा के तहत ये लोग नाव से गंगा पार जा रहे थे, जबकि वहां पीपा पुल भी बना था। इस समय एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बचाव में लगी हुई हैं। घटनास्थल पर डीएम रवींद्र कुमार, एसपी राजकरन नैय्यर सहित कई आलाधिकारी मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। डीएम ने आज सुबह करीब 8:30 बजे माल्देपुर गंगा घाट पर मुंडन संस्कार के लिए लोग आए थे। सभी नाव से गंगा पार जा रहे थे। तभी हादसा हो गया। हमें सूचना मिली कि इंजन में खराबी होने के कारण नाव पलट गई। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने बचाव अभियान शुरू किया। अभी नाव निकालना बाकी है।

पीपा पुल की रस्सी पकड़कर बचे कुछ लोग

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “नाव में बहुत ज्यादा लोग बैठे थे, घाट से छूटकर नाव कुछ ही दूर गई थी, तभी लोगों के चिल्लाने की आवाज आई। नाव पर बैठे लोग चिल्ला-चिल्लाकर बता रहे थे कि नाव में पानी भर रहा है। देखते-देखते नाव डूबने लगी। उस वक्त कुछ लोग पास के ही पीपा पुल के रस्सी को पकड़ लिए। नाविकों और कुछ स्थानियों की मदद से इन्हें बचाया गया, जबकि करीब 20 लोग पानी में डूब गए हैं।

क्षमता सिर्फ 20 की थी, 35 से ज्यादा लोग बैठे थे

लोगों का कहना है कि नाव की क्षमता सिर्फ 20 लोगों के बैठने की थी। बावजूद इसके नाव में क्षमता से ज्यादा लोगों को सवार किया गया। हालांकि वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस बात का विरोध किया था, इसके बाद कुछ लोगों को नाव से उतारा भी गया था। इसे भी हादसे की वजह माना जा रहा है। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है।

ओहार परंपरा की वजह से नाव से गए, पुल से नहीं- नाविक

माल्देपुर घाट पर पीपा पुल भी बना है। इससे लोगों में इस बात की चर्चा है कि पुल होने के बावजूद भी लोग में सवार होकर गंगा पार गए। इसके जवाब में एक नाविक ने बताया कि आज गंगा घाट पर ओहार परंपरा के तहत मुंडन संस्कार कराया जा रहा है। इस परंपरा के तहत जब बच्चे ढाई या 5 साल के होते हैं, तो लोग गंगा तट पर जाकर मुंडन संस्कार कराते हैं। इसके लिए बच्चे के बाल को गंगा में चढ़ाया जाता है। गंगा के इस पार बच्चे का मुंडन होता है। गंगा के उस पार एक पूजन कार्यक्रम होता है। इस बीच परिवार के कुछ लोग नाव से सवार होकर गंगा पार जाते हैं, उन्हें पुल या सड़क रास्ते से नहीं, बल्कि गंगा को ही पार करके जाना होता है। गंगा के इस पार बच्चे की मां रस्सी से बंधी खूटी के पास होती है। पिता चना और गुड़ पूरे रास्ते भर फेंकता जाता है। रस्सी के सहारे गंगा पार किया जाता है। उस पार भी परिवार की कुछ महिलाएं पूजन के लिए पहले से उपस्थित होती हैं।

मुख्यमंत्री ने राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

नाव हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। सीएम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।