पंजाबः दहशरे के मेले में मामूली विवाद को लेकर हुए एक-दूसरे के खून के प्यासे, जमकर चले लात घूसे 

पंजाबः दहशरे के मेले में मामूली विवाद को लेकर हुए एक-दूसरे के खून के प्यासे, जमकर चले लात घूसे 
पंजाबः दहशरे के मेले में मामूली विवाद को लेकर हुए एक-दूसरे के खून के प्यासे

लुधियानाः जिलें में करीब 6 से 8 जगह दशहरा के मेले आयोजित हुए है। पुलिस बेशक अपनी तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता देवा कर रही है लेकिन मेले में किन्नरों द्वारा हाथापाई, मारपीट आदि की घटनाएं जारी है। वर्धमान चौक में लगे दशहरा मेले में इलाका बांटने को लेकर किन्नरों में आपसी झड़प हो गई। झड़प भी इस तरह हुई के देखते ही देखते किन्नर एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए।

मेला देखने आए लोगों में भी सहम बढ़ गया। बताया जा रहा है कि मेले में लोगों से दशहरा के नाम पर वसूली करने को लेकर ये माहौल गर्माया है। किन्नर आपस में इलाका बांटने को लेकर दोनों गुटों में  जमकर लात घूसे चले। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना जैसे ही पुलिस की दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंच किन्नरों को खदेड़ा और मामला शांत करवाया।

इस तरह मेलों में मारपीट की घटनाएं कही न कही मेले का माहौल खराब कर रही है। वहीं पुलिस इस मामले में सख्ती बरतने से गुरेज कर रही है। अभी बीते दिन ही एडीजीपी आर.के सिन्हा शहर की कई मेला स्थलों की सुरक्षा का जायजा लेकर गए है लेकिन मेलों के हालात अभी भी लापरवाही से भरे है।