पंजाबः दहेज मामले में ASI ने मांगी 5 हजार रुपए रिश्वत, विजीलेंस ने किया काबू

पंजाबः दहेज मामले में ASI ने मांगी 5 हजार रुपए रिश्वत, विजीलेंस ने किया काबू

लुधियानाः भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत विजीलेंस की टीम ने एएसआई को काबू किया है। विजिलेंस को सूचना मिली थी कि आरोपी एएसआई दहेज मामले में लड़की पक्ष से कोर्ट में चालान पेश करने के लिए 5 हजार रिश्वत मांग कर रहा है। मामले की सूचना मिलते ही विजिलेंस ने ट्रेप लगा एएसआई को रंगे हाथ काबू किया है।

आरोपी पुलिस कर्मी की पहचान कुलविंदर सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने 5 हजार के नोट पर कैमिकल लगाया था। जैसे ही आरोपी ने रिश्वत ली तो आरोपी को काबू कर लिया गया। विजिलेंस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करके उसका मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिया है। आरोपी से आज पूछताछ होगी कि उसने और किन मामलों में रिश्वत ली है। आरोपी एएसआई कुलविंदर को कल अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।