पंजाबः आप विधायक पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप, सीएम मान को लिखा पत्र 

पंजाबः आप विधायक पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप, सीएम मान को लिखा पत्र 

मानसाः सहकारी समिति में नौकरी के लिए चुनी गई एक युवती ने आम आदमी पार्टी के विधायक पर उसकी जगह अपने चहेते को रखने के आरोप लगाए है। उसने यह भी दावा किया है कि विधायक ने उसे कहीं और नौकरी देने का झांसा दिया है। पीड़ित लड़की ने विधायक पर बदसलूकी का भी आरोप लगाया है और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के सरदूलगढ़ के फता मलोका गांव की गुरप्रीत कौर ने विधायक पर नौकरी छीनने का आरोप लगाया है।

लड़की ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर से मुलाकात कर विधायक से शिकायत की और न्याय की मांग की। पीड़ित लड़की ने बताया कि मानसा जिले में सहकारी समितियों में व्यवसाय प्रतिनिधि की 19 पोस्टे आई थी। इस दौरान उसने भी अप्लाई किया था। इसके बाद उनका चयन मेरिट के आधार पर हुआ और उसके बाद सोसायटी के अध्यक्ष और एआर की मौजूदगी में इंटरव्यू हुआ। इसमें उसे नौकरी के लायक पाया गया, लेकिन बाद में पता चला कि विधायक गुरप्रीत सिंह बनावाली ने अपने चहेते को नौकरी पर रख लिया है।

उनका कहना कि जब उन्होंने विधायक के कार्यालय में जाकर बात की तो वह बदतमीजी के साथ पेश आए और कहने लगे कि मैंने अपनी जुबान दे दी है, अब उस जगह पर वह लड़का ही लगेगा और तुम्हें किसी ओर जगह पर नौकरी दे दे देंगे। उसके बाद लड़की ने मना कर दिया और इसी जगह उन्हें लगने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि जहां मर्जी चले जाओ, उस जगह पर तो वह लड़का लड़का ही लगेगा। युवती ने बताया कि बाद में उसे दूसरे गांव में समाज पोस्ट के विज्ञापन का झांसा व्हाट्सएप के जरिए देने लगे। पीड़िता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान व उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर से शिकायत कर न्याय की मांग की है। 

वहीं विधायक गुरप्रीत बनावाली ने कहा कि उन्हें कल इस नौकरी के बारे में पता चला और इसके लिए एक कमेटी बनी हुई है। जिसमें डीआर और डीएम और कुछ अन्य प्रतिनिधि भी इस कमेटी में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं है और वह समाज के सदस्य हैं। जिस भी डीआर और डीएम द्वारा चयन किया है, इसके बारे में वहीं बता सकते हैं।