सरकार ने राम रहीम को दी बड़ी राहत, जाने मामला

सरकार ने राम रहीम को दी बड़ी राहत, जाने मामला

सिरसाः हरियाणा सरकार ने डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सजा माफ कर दी है। उनकी 90 दिन की सजा माफ कर दी गई है। दरअसल, हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह ने बीते दिन घोषणा की थी कि गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकार ने फैसला किया है कि जिन लोगों को 10 साल या उससे अधिक या आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है, उनकी सजा के 90 दिन, जिन्हें 5 साल की सजा सुनाई गई है। जिनको 10 साल की कैद की सजा सुनाई गई है, उनकी सजा के 60 दिन, जो 5 साल से कम की सजा काट चुके हैं, उनकी 30 दिन की सजा माफ करने का फैसला किया है।

गौर हो कि डेरा सिरसा प्रमुख राम रहीम इस समय अपने दो भक्तों के साथ बलात्कार करने, पत्रकार राम चंद्र छत्रपति की हत्या करने और एक पूर्व डेरा प्रबंधक की हत्या की साजिश रचने के आरोप में 20 साल की जेल की सजा काट रहा है। हरियाणा सरकार की नीति के मुताबिक उनकी 90 दिन की सजा माफ हो गई है। याद रहे कि उनका पैरोल पहले से ही विवादों में है और वह इन दिनों पैरोल पर जेल से बाहर हैं और यूपी में अपने आश्रम में हैं जहां उन्होंने कल तलवार से केक भी काटा है। हालांकि केक काटने के मामले में फिर से विवादों में आ गए है। केक काटने के मामले में सुखबीर बादल ने उन निशाना साधा है।