पंजाब : सेंट्रल जेल में हवालाती से मारपीट, जेल प्रशासन पर लगे आरोप, देखे वीडियो 

पंजाब : सेंट्रल जेल में हवालाती से मारपीट, जेल प्रशासन पर लगे आरोप, देखे वीडियो 

लुधियाना : केन्द्रीय जेल में हवालाती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में हवालाती के परिवार ने डीएसपी पर मारपीट और बाजू तोड़ने के गंभीर आरोप लगाए है। वही जेल सुपरीटेडेंट ने परिवार के आरोपों को निराधार ठहराते हुए कहा कि हवालाती ने डीएसपी पर पहले हमला किया।
 

जानकारी देते हुए हवालाती हरजिंदर सिंह के भाई सुखजिंदर ने कहा कि मोहल्ले का एक युवक बीते दिन जमानत पर जेल से बाहर आया। जिसने बताया कि हरजिंद्र के साथ जेल में DSP ने मारपीट कर बाजू तोड़ दी। सुखजिंदर ने कहा कि उसका भाई पिछले 9 महीने से जेल में बंद है और उअके ऊपर NDPS एक्ट और लड़ाई झगड़े का मामला  दर्ज है।  

सुखजिंदर ने कहा कि उन्होंने सेंट्रल जेल में हरजिंदर का मैडिकल करवाने की अर्जी दी थी। वह अपने भाई से मिलना चाहता था लेकिन जेल अधिकारियों ने उसे मिलने नहीं दिया। वह भाई से मिलने और मैडिकल करवाने की अर्जी अदालत में लगाने की तैयारी कर रहा है।  

इस मामले में जेल सुपरीटेडेंट शिवराज सिंह नंदगढ़ ने कहा कि हवालाती हरजिंद्र को बीते दिन DSP भुवनप्रताप दवा दिलवाने गए थे। जहा डाक्टर के साथ हरजिंद्र ने बदतमीजी की। DSP ने उसे रोका तो उसने धक्का मार दिया।  जिस कारण उनके कंधे पर चोट आई है।