पंजाबः भाजपा के लिए इस सीट पर भगावत शुरू, दिग्गज नेता ने दी पार्टी को चेतावनी, 7 दिन में होगा बड़ा ऐलान

पंजाबः भाजपा के लिए इस सीट पर भगावत शुरू, दिग्गज नेता ने दी पार्टी को चेतावनी, 7 दिन में होगा बड़ा ऐलान

गुरदासपुरः पंजाब की लोकसभा सीट गुरदासपुर भाजपा के लिए सिरदर्द बन सकती है। दरअसल, जिले से घोषित उम्मीदवार दिनेश बब्बू की मुश्किलें आने वाले समय में बढ़ सकती हैं। क्योंकि इस सीट पर उम्मीदवार ऐलान किए जाने के बाद पार्टी से एक नहीं दो नेताओं ने दावेदारी पेश की है। हालांकि, बीजेपी ने पूर्व विधायक दिनेश बब्बू को मैदान में उतारा है, लेकिन अब विनोद खन्ना की पत्नी के बाद बिजनेसमैन स्वर्ण सलारिया ने भी दावा पेश किया है। सलारिया ने पार्टी को चेतावनी दी है कि वह 7 दिन में बड़ा खुलासा करेंगे कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ सकते है। 

गौरतलब है कि स्वर्ण सलारिया ने 2017 गुरदासपुर उपचुनाव लड़ा लेकिन सुनील जाखड़ से हार गए थे। अब सलारिया ने कहा कि इस बार भी चुनाव लड़ने की तैयारी थी, लेकिन बीजेपी ने बब्बू को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, इसका खुलासा 7 दिन में हो जाएगा। स्वर्ण सलारिया से पहले अभिनेता और पूर्व सांसद दिवंगत विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना भी आगे आईं। कविता खन्ना ने कहा था कि गुरदासपुर की 80 फीसदी जनता चाहती है कि वह चुनाव मैदान में आएं।

कविता खन्ना ने कहा कि मैंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि गुरदापुर से किसी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ूंगी या निर्दलीय खड़े होकर मैदान में लड़ूंगी, लेकिन यह साफ है कि वह इस बार चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि विनोद खन्ना ने अपने अंतिम क्षणों तक गुरदासपुर के लिए चिंता व्यक्त की थी। वह स्वयं पिछले 36 वर्षों से लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। यहां उनके द्वारा कविता विनोद खन्ना फाउंडेशन की स्थापना की गई है जो बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम कर रही है। कविता खन्ना का कहना है कि धर्म भी समाज सेवा का आह्वान करता है, लेकिन इसके लिए सबसे उपयुक्त मंच राजनीति है। वह यहां विनोद खन्ना की तरह काम करना चाहती हैं, चाहे आजाद के जरिए या किसी और तरीके से करे।