पंजाबः बिजली की हाईवोल्टेज तारों पर चढ़ी लड़की, लगा जोरदार झटका

पंजाबः बिजली की हाईवोल्टेज तारों पर चढ़ी लड़की, लगा जोरदार झटका

गुरदासपुरः पंजाब के गुरदासपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां मानसिक रूप से कमजोर एक लड़की मिल्क प्लांट के पास हाई वोल्टेज रेलवे तारों के पुल पर चढ़ गई। इससे पहले कि कोई उसे बचा पाता, कि उसे हाईवोल्टेज तारों से जोरदार करंट लग गया। इस हादसे में युवती 50 प्रतिशत तक झुलस गई। मौके पर पहुंचे बीएसएफ के जवान उसे अपनी गाड़ी में डालकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर ले गए। जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अमृतसर रेफर कर दिया।

फिलहाल लड़की का कोई भी परिजन या रिश्तेदार सामने नहीं आया है और न ही उसकी पहचान हो पाई है। हालांकि माझा फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने उक्त बच्ची के इलाज की जिम्मेदारी ली है। रेलवे पुलिस के एएसआई भूपिंदर सिंह ने बताया कि दोपहर को उन्हें सूचना मिली कि मिल्क प्लांट के पास एक लड़की अचानक बिजली के खंभे पर चढ़ गई है। जब वे लड़की को बचाने आए तो सेना के जवान पहले ही घायल लड़की को अस्पताल ले जा चुके थे। उन्होंने बताया कि लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बतायी जा रही है।