पंजाबः नशा तस्करों पर विधायक सिद्धू ने दी दबिश, युवकों से गांजा सहित यह सामान हुआ बरामद

पंजाबः नशा तस्करों पर विधायक सिद्धू ने दी दबिश, युवकों से गांजा सहित यह सामान हुआ बरामद

लुधियानाः पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत आप पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू ने दबिश दी है। मिली जानकारी के मुताबिक आप विधायक सिद्धू किसी काम से हलका आत्म नगर के करतार चौक से निकल रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि सुनसान जगह पर 3 युवक छिप कर बैठे थे। जिसके बाद विधायक ने उन्हें देखर सुनसान जगह पर अपनी गाड़ी रोकी और गनमैन की मदद से इन तीनों युवकों के पास गए और उनसे पूछताछ की। सख्ती से विधायक द्वारा की गई पूछताछ के बाद जब विधायक के गनमैनों ने युवकों की तालाशी ली तो जेब से गांजा, लाइटर व अन्य सामान बरामद हुआ। सिद्धू ने कहा कि इन युवकों की नशा छुड़वाने में वह हर संभव मदद करेंगे।

मामले की जानकारी देते हुए कुलवंत सिंह सिद्धू ने बताया कि उन्हें कई बार शिकायतें मिल चुकी थी कि हलके के खाली प्लाटों और सुनसान जगहों पर नशा तस्कर सरेआम ड्रग सप्लाई करते है। उन्होंने कहा कि अब वह खुद अक्सर अपने इलाके में गश्त करेंगे। यदि कही कोई चिट्‌टा या अन्य किसी तरह का नशा तस्कर दिखा तो तुरंत पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा। सिद्धू मुताबिक मौके पर थाना दुगरी की पुलिस को मौके पर बुला तीनों तस्करों को उनके हवाले किया है। पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान पहले दिन से ही नशों के खिलाफ लगातार सख्त एक्शन ले रहे है। सिद्धू ने कहा कि आने वाले दिनों में लगातार ये अभियान जारी रहेगा।