पंजाबः सुंदर लड़कियों की प्रतियोगिता में NRI से शादी, पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज

पंजाबः सुंदर लड़कियों की प्रतियोगिता में NRI से शादी, पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज
पंजाबः सुंदर लड़कियों की प्रतियोगिता में NRI से शादी

बठिंडा: जिलें में 23 अक्तूबर को लड़कियों की सौंदर्य प्रतियोगिता मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई कर दी है। पोस्टर लगवाने वालों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी है। स्वीट मिलन होटल बठिंडा में 23 अक्तूबर को होने वाली सौंदर्य प्रतियोगिता को लेकर जगह-जगह पोस्टर लगाए गए है। वहीं पुलिस ने इस पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

बता दें कि वायरल हो रहे इस पोस्टरों में विज्ञापन दिया गया था कि जीतने वाली लड़की को कनाडा के एक एनआरआई से शादी करने का मौका दिया जाएगा। इसमें खूबसूरत लड़कियों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें जीतने वाली लड़की को इनाम के तौर पर विदेश में सेटल पक्के आदमी के साथ शादी का ऑफर दिया जाएगा।

यह सौंदर्य प्रतियोगिता 23 अक्टूबर को स्वीट मिलन होटल बठिंडा में निर्धारित है, जो दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में जाति का भी उल्लेख किया गया है। इस प्रतियोगिता में केवल जनरल कैटेगरी की लड़कियां ही भाग ले सकती हैं। प्रतियोगिता जीतने वाली लड़की को कनाडा एनआरआई जनरल कैटेगरी के ही पक्के लड़के के साथ पक्के विवाह का ऑफर दिया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए सुंदर लड़कियों को ओपन आमंत्रित किया गया है और मैरिज ब्यूरो वालों को विशेष रूप से मना किया गया है कि वे उनसे संपर्क न करें।