ED की बड़े शराब कारोबारियों के 25 ठिकानों पर रेड, मचा हड़कंप

ED की बड़े शराब कारोबारियों के 25 ठिकानों पर रेड, मचा हड़कंप
ED की बड़े शराब कारोबारियों के 25 ठिकानों पर रेड

नई दिल्लीः राजधारी दिल्ली में सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति के तहत अंजाम दिए गए कथित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को फिर से छापेमारी की। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, धन शोधन संबंधी जांच के तहत ईडी के अधिकारियों ने राजधानी दिल्ली में कम से कम 25 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। यह सर्च ऑपरेशन दिल्ली के कई बड़े शराब कारोबारियों के आवास और अन्य ठिकानों पर चलाया गया। ईडी के इस सर्च अभियान से दिल्ली में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है।

घोटाले के आरोप लगने के बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को वापस ले लिया था। अधिकारियों के मुताबिक, जिन परिसरों की तलाशी ली गई है, वे शराब के व्यापार और वितरण से जुड़े निजी प्रतिष्ठान हैं। ईडी इस मामले में अब तक कई स्थानों पर छापे मार चुकी है और उसने शराब कारोबारी और शराब बनाने वाली कंपनी ‘इंडोस्पिरिट’ के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू को पिछले महीने गिरफ्तार किया था।

धन शोधन का यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की ओर से दर्ज की गई उस एफआईआर से संबंधित है, जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य को आरोपी बनाया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई जांच कराए जाने की सिफारिश की थी।