पंजाबः मान सरकार ने लाॅन्च किया पोर्टल, अब 21 दिनों में घर बैठे मिलेगी NOC 

पंजाबः मान सरकार ने लाॅन्च किया पोर्टल, अब 21 दिनों में घर बैठे मिलेगी NOC 
पंजाबः मान सरकार ने जारी किया पोर्टल

चंडीगढ़: पंजाब में सीएम मान सरकार की ओर से एक और बड़ा ऐलान किया गया है। इस ऐलान के द्वारा मान सरकार ने एनओसी को लेकर लोगों को बड़ी राहत दी। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा था कि लोगों को रजिस्ट्री संबंधी काफी दिक्कतें आ रही थी। इसी को देखते हुए अब पंजाब सरकार ने एक पोर्टल लॉन्च कर दिया है।

www.punjabregularization.in के नाम से शुरू किए गए इस पोर्टल के बारे में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से पंजाब के लोगों कि दिक्कतें आ रही थीं कि रजिस्ट्री नहीं हो पा रही थी और ना ही उन्हें NOC नहीं मिल रही थी। इस संबंध में हमारी सरकार चितिंत थी। जिसे देखते हुए हमने एक साझा पोर्टल लॉन्च किया है।

मंत्री ने आगे कहा कि इस पोर्टल के तहत पंजाब के वो लोग जिन्होंने गैर कानूनी कॉलोनियों में अपना घर बनाने के लिए प्लॉट लिए हुए हैं और जिन्होंने 18-3-2018 से भी पहले की कॉलोनियां निकाली हैं। उन्हें इस पोर्टल में ऑनलाइन NOC मिल जाएगी। इसका प्रोसेस भी शुरू हो गया है। लोग इसमें ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, फीस भर सकते हैं और अपनी एप्लीकेशन को ट्रेस भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं उन्हें 21 दिनों में घर बैठे ही NOC मिल जाएगी।