पंजाबः बस स्टैंड की दीवारों पर लिखे मिले खालिस्तानी नारे, CCTV में दिखे संदिग्ध व्यक्ति

पंजाबः बस स्टैंड की दीवारों पर लिखे मिले खालिस्तानी नारे, CCTV में दिखे संदिग्ध व्यक्ति

मोगाः पंजाब के मोगा शहर से एक बार फिर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दहशत का माहौल बनाने के लिए बस स्टैंड की दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखे गए है। मिली जानकारी के अनुसार खालिस्तान जिंदाबाद के ये नारे शरारती तत्वों द्वारा मोगा के बस स्टैंड के अंदर दीवार और एक काउंटर पर लिखे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए इन नारों को हटवा दिया। जानकारी के मुताबिक घटना बस स्टैंड के अंदर की थी। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

उक्त सीसीटीवी कैमरों में 2 संदिग्ध भी कैद हुए हैं। दूसरी ओर इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ये पता लगाने में लगी है कि क्या सीसीटीवी में नजर आ रहे व्यक्तियों द्वारा अंजाम दिया गया है। पुलिस द्वारा और भी कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।