जालंधर: बुजुर्ग महिला के कत्ल का आरोपी चोरी की दो बाइक सहित काबू

जालंधर: बुजुर्ग महिला के कत्ल का आरोपी चोरी की दो बाइक सहित काबू

जालंधर/वरुणः थाना दीनानगर एरिया में कुछ दिन पहले 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गहने लूटने और हत्या का मामला सामने आया था। इस दौरान उक्त व्यक्ति ने महिला के शव को गटर में फेंक दिया था। देहात के थाना फिल्लौर की पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन के दौरान आरोपी मिथुन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने फिल्लौर के गांव गढ़ा में 2 महिलाओं के गहने छीन कर डंडे से पीट-पीटकर उन्हें अधमरा कर दिया था। उनकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को चोरी के दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी मुखविंदर सिंह और डीएसपी फिल्लौर जगदीश राज ने बताया कि 29 मई को गुरप्रीत कौर और बलजीत कौर निवासी गांव गढ़ा फिल्लौर, जालंधर ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि आरोपी ने जान से मारने की नीयत से उनकी डंडे से पिटाई की थी और गहने-नकदी लूटकर मौके से भाग गया था। उसकी तीन बहनों ने आरोपी का साथ दिया। पुलिस ने नीलम निवासी जज्जां कलां हाल वासी गांव गढ़ा, रजनी निवासी मोहल्ला बाजीगर अजनाला अमृतसर और ज्योति बाला निवासी गांव संगेवाल जालंधर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और आरोपी की तलाश की जा रही थी।

आरोपी मिथुन उर्फ प्रेमचंद निवासी गांव अथावा दीनानगर गुरदासपुर ने गांव की ही 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला कमला देवी की दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर उसके शव को गटर में फेंक दिया था और घर से गहने और नकदी ले गया था। जिसके खिलाफ दीनानगर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन के दौरान आरोपी को चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी घर में अकेली महिलाओं को देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी मिथुन ने फिल्लौर के आसपास के एरिया और धार्मिक स्थानों पर कई बार चोरी की वारदात की। आरोपी मिथुन नशे का आदी है और अपनी पूर्ति के लिए वारदात अंजाम देता था।