पंजाबः साइकिल व्यापारी के गोदाम में लगी आग, देखें वीडियो

पंजाबः साइकिल व्यापारी के गोदाम में लगी आग, देखें वीडियो

कपूरथलाः घनी आबादी वाले रिहायशी क्षेत्र कसाबां मोहल्ला के एक घर में बने साइकिल व्यापारी के गोदाम में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड टीम तथा सिटी थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर 3 घंटे से अधिक समय के बाद फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ऑफिसर हरप्रीत सिंह के अनुसार शाम 7 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। जिसमें उनकी 10 कर्मियों की टीम और 4 गाड़ियां जुटीं।

एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी करतारपुर से भी मंगवाई गई। उन्होंने बताया कि गोदाम इतनी घनी आबादी में है कि गाड़ी का वहां तक पहुंचना मुश्किल है। इसलिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को अमृत बाजार में खड़ा कर लगभग 700-800 फीट पाइप का उपयोग कर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। वहीं, इतनी घनी आबादी में गोदाम बनाने की मंजूरी और फायर सेफ्टी पॉइंट्स को लेकर प्रशासन पर सवालिया निशान लग रहे है। दूसरी तरफ मौके पर पहुंचे डीएसपी सब डिवीजन मनिंदर पाल तथा एसएचओ सिटी पलविंदर सिंह ने अपनी टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग किया।