औद्योगिक प्लांट लोगों के लिए परेशानी का सबब

औद्योगिक प्लांट लोगों के लिए परेशानी का सबब

ऊना सुशील पंडित : जिला ऊना के उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते गांव घालूवाल में लगा औद्योगिक प्लांट लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है हिंदोस्तान फार्मड्रेक्ट प्राइवेट लिमिटिट का यूनिट घालूवाल में खुला है जो की काफी समय से बंद पड़ा है जबकी एक प्रोसेसिंग प्लांट इंडस्ट्री एरिया पंडोगा में चलता है पंडोगा प्लांट से रोजाना ट्रकों के ट्रक भरकर गीला वेस्ट लाकर होशियारपुर मुख्य सड़क किनारे नजदीक पेट्रोल पंप स्थित प्लांट में लाकर खुले में सुखाया जाता है जबकि प्लांट के नजदीक काफी लोगों के घर हैं लोगों की नजरों से बचने के लिए कंपनी द्वारा जालीदार कपड़े से प्लांट को कवर कर रखा गया है रोजाना सैकड़ों टन गीला कचरा सुखाने से मक्खियों मच्छरों की भरमार हो गई है।

आस पास रहने वाले लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बन गई है बारिश होने पर प्लांट के पास से गुजरना भी मुहाल हो जाता है आस पास के घरों में बदबू फैल जाती है स्थानीय निवासी सुकेश ने बताया की मक्खियों मच्छरों के चलते उन्हें हर समय मलेरिया फूड प्वाजनिंग सहित घातक बीमारी का डर सता रहा है गांववासियों द्वारा कई वार कंपनी को गीला कचरा आबादी के नजदीक न सुखाने की अपील की गई लेकिन कंपनी द्वारा लगातार यह कार्य किया जा रहा है।

शनिवार को ग्रामवासी उपप्रधान अनिल जसवाल सहित उद्योग में पहुंचे तो कंपनी मैनेजर ने उपप्रधान से भी बदसलूकी की। ग्रामवासियों ने गेट के बाहर कंपनी के खिलाफ नारेबाजी भी की मजे की बात यह है की प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा नोटिस देने के बावजूद भी कंपनी द्वारा धडल्ले से मुख्य सड़क व आबादी के नजदीक गीला कचरा सुखाने से बाज नहीं आ रही। उपप्रधान अनिल जसवाल ने कहा कि उन्होंने पंचायत की तरफ से डी सी ऊना प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को जल्द से जल्द समस्या का स्थाई समाधान करने का ज्ञापन भेज दिया है।

इस अवसर पर उपप्रधान अनिल जसवाल, सुकेश कुमार, जगत राम, राज कुमार, कुशल शर्मा, विक्रम जसवाल, सुमन बाला, उषा रानी, सन्नी जसवाल, वीरभद्र सिंह, पूजा देवी, नरदेव सिंह, भूपिंदर सिंह, सुरेश कुमार, पूर्व प्रधान नंद लाल, राम कुमार, संजय, चंचल कुमार, कमल, कुशल, बलजीत, अनिता, विशाल, अभिनव, रमन ठाकुर बलराम मौजूद रहे।