इस इलाके में धंसा सड़क का बड़ा हिस्सा, देखें वीडियो

इस इलाके में धंसा सड़क का बड़ा हिस्सा, देखें वीडियो

नई दिल्लीः मानसूनी बारिश अब भी ठीक से हुई नहीं है और दिल्ली में उसका असर दिखने लगा है। बारिश होते ही जगह-जगह जल जमाव दिल्ली के लिए कोई नई बात नहीं है। लेकिन दिल्ली के जनकपुरी इलाके में आज यानी बुधवार अचानक सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया। यहां एक बहुत बड़ा गड्ढा हो गया, जो तुर्कमेनिस्तान में मौजूद ‘नरक का दरवाजा’ की तरह दिख रहा है। हालांकि, नरक का दरवाजा में पांच दशक से अधिक समय से आग धधक रही है और यहां इस गड्ढे में झांकने पर पानी दिख रहा है। दिल्ली पुलिस ने गड्ढे के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी है। जिसे भी इस गड्ढे के बारे में जानकारी मिल रही है, वह इसे देखने जरूर पहुंच रहा है। सड़क के बीच में इतना बड़ा गड्ढा होने की वजह से आसपास के इलाकों में वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है।

सूचना के अनुसार सड़क धंसने की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सड़क धंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है और लोग इस पर दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। कुछ लोग इस गड्ढे को लेकर मौज भी ले रहे हैं। पुलिस ने किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए गड्ढे के चारों ओर बैरिकेड लगा दिए हैं। बारिश के बाद जल जमाव की घटनाएं होती रहती हैं और ऐसा भी नहीं है कि सड़क धंसने की यह घटना पहली बार हुई है। पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं।