पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में पकड़ी अवैध शराब 

पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में पकड़ी अवैध शराब 

ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 28 बोतल देसी शराब पकड़ी है। और आगामी जांच शुरू कर दी है।

 थाना गगरेट के मुलाजिमों ने मवां कहोला में सात बोतल देसी शराब पकड़ी है । थाना गगरेट के पुलिस मुलाजिमों ने यातायात चैकिंग के लिए गांव मवां कोहलां में नाकाबंदी कर रखी थी कि गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर 07 बोतलें शराब देसी बरामद की गई । आरोपित विनोद कुमार निवासी मवां कोहलां, त0 घनारी के विरुद्ध 

एच0पी0 आवकारी अधिनियम तहत थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना टाहलीवाल के पुलिस मुलाजिमों द्वारा यातायात चैकिंग के दौरान गांव सिंगा में एस आर फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति की तलाशी ली जिस से 10 बोतलें शराब देसी बरामद की गई । पुलिस ने आरोपित मनोहर लाल गांव वीटन तह0 हरोली के विरुद्ध एच0पी0 आवकारी अधिनियम तहत थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

वहीं तीसरे मामले में टाहलीवाल पुलिस ने  यातायात चैकिंग के दौरान गांव दुलैहड़ में गौशाला के पास एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर 11 बोतलें शराब देसी बरामद की है । 

पुलिस ने आरोपित सतनाम सिंह गांव रणधावा डा0 पनमा तह0 दसूहा जिला होशियारपुर पंजाब के विरुद्ध एच0पी0 आवकारी अधिनियम के तहत थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है