पंजाब: नहरी विभाग के दफ्तर के बाहर किसानों ने लगाया धरना, देखें वीडियो

पंजाब: नहरी विभाग के दफ्तर के बाहर किसानों ने लगाया धरना, देखें वीडियो

पठानकोट/अनमोल: किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की तरफ से अपनी मांगों को लोकर नहरी विभाग के दफ्तर के बाहर 3 दिनों का धरना शुरू किया गया है।

किसानों की मुख्य मांग है कि नहरी पानी सिंचाई के लिए किसानों को मुहैया करवाया जाना चाहिए, साथ ही किसानों का कहना है कि किसानों पर दोष लगाया जाता है कि किसानों द्वारा जमीनी पानी को फसलों में रसायनिक खाद डालकर दूषित किया जाता है। जबकि जमीनी पानी को दूषित करने के लिए फैक्ट्रियां जिम्मेदार हैं। इन बातों को लेकर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की तरफ से पठानकोट के नेहरी विभाग में 3 दिन का धरना दिया जा रहा है।