पंजाबः कॉलेज में पेपर देने आए छात्रों से उतरवाए कड़े, भारी हंगामा 

बठिंडा: जिलें के पॉलिटेक्निक कॉलेज में हंगामा होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक पेपर देने आए छात्रों को कड़ा उतारने के लिए कहा गया। इनमें कई सिख छात्र भी शामिल थे, जिसके कारण सिखों में रोष पाया गया। यह मामला शहर के मलोट रोड स्थित रीजनल पॉलिटेक्निक कॉलेज से सामने आया है, जहां जेई का पेपर देने आए छात्रों के साथ कॉलेज के गेट पर मारपीट की गई। इसका छात्रों के अभिभावकों की ओर से कड़ा विरोध किया जा रहा है।

जेई का पेपर देने आए छात्र शगनप्रीत सिंह ने बताया कि वह अबोहर से जेई का पेपर देने आया था, लेकिन उसे कॉलेज के मेन गेट पर रोककर लोहे का कड़ा उतारने के लिए कहा गया, छात्र ने बताया कि यदि वह ऐसा नहीं करता तो उसे पेपर में बैठने नहीं दिया जाएगा।

शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के जिलाध्यक्ष परमिंदर सिंह बलियांवाली ने इसका कड़ा विरोध किया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बकायदा कड़ा उतवाए जा रहे व्यक्ति से सवाल-जवाब किए गए, लेकिन उन्होंने किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला है। हर कोई अपने धार्मिक चिन्हों को पहनकर कहीं भी जा सकता है। सिख संगठन के नेता ने भी 295ए के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है।