पंजाब में गौ हत्या से सनसनी, नहर में फेंके अंग....

पंजाब में गौ हत्या से सनसनी, नहर में फेंके अंग....

पंजाब में गौ हत्या से सनसनी, नहर में फेंके अंग....

श्री माछीवाड़ा साहिब: माछीवाड़ा में उस समय सनसनी फैल गई जब सरहिंद नहर में शरारती अनसर गायों की हत्याकर अंग नहर में फेंककर फरार हो गए। पवात पुल पर आज किसी व्यक्ति ने देखा कि काफी मात्रा में थैले और कुछ गायों के अंग पानी में तैर रहे थे। इस संबंधित तुरंत माछीवाड़ा पुलिस थाना में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही शिव सेना नेता रमन वढेरा और समाजसेवी नीरज सिहाला मौके पर पहुंच गए और डीएसपी समराला हरविंदर सिंह खहिरा के अलावा थाना मुखी विजय कुमार भी स्थिति का जायजा लेने आए।

पानी में तैरते अंगों से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि शरारती अनसरों की तरफ से उनका मास काटकर पूंछ, चमड़ी व अन्य अंगों को थैलों में बंद कर खुले पानी में फेंक दिया गया। पवात पुल की एक दीवार पर खून के निशान भी दिखाई दिए, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस स्थान से गायों के अंगों को नहर में फेंका गया। नहर में पानी कम होने के कारण गायों के अंग और भरे थैले बह न सके, जिस कारण यह सारी घटना बारे जानकारी मिल सकी।

इस मौके थाना मुखी विजय कुमार ने बताया कि शिव सेनानेता रमन वढेरा और नीरज सिहाला के बयानों के आधार पर गायों की हत्या करने के कथित आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि गोताखोरों को बुलाया गया है और गायों के सभी अंगों को बाहर निकाल वैटनरी डाक्टरों के एक बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। थाना मुखी ने कहा कि सरहिंद नहर में से गायों के सभी अंग बाहर निकालने के बाद ही पता लग सकेगा कि जिनकी हत्या की गई उनकी कितनी संख्या है। प्राथमिक जानकारी अनुसार गायों की संख्या 5 से अधिक लग रही थी।

इस मौके शिव सेना नेता रमन वढेरा ने कहा कि कुछ शरारती अनसर पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं और ऐसीं घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य का पुलिस प्रशासन ऐसे अनसरों खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे। रमन वढेरा ने कहा कि गाय हत्या के कारण हिंदु भाईचारे में भारी रोष डाला जा रहा है और वह पुलिस प्रशासन आगे मांग करते हैं कि जल्द घटना को अंजाम देने वाले साजिशकर्ता को बेनकाब कर सख्त से सख्त सजा दी जाएं।