पंजाब : दो वाहनों की टक्कर, शराब पीकर गाड़ी चलाने के लगे आरोप, देखें वीडियो

पंजाब : दो वाहनों की टक्कर, शराब पीकर गाड़ी चलाने के लगे आरोप, देखें वीडियो

अमृतसर : पंजाब में आए दिन सड़क हादसे होते रहते है। यह आकंड़ा दिन ब दिन बढ़ रहा है। शहर में बेलगाम ओवरस्पीडिंग के चलते धीमी गति से चलने वाले वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं शराब पीकर गाड़ी चलाने से होती हैं। इस मामले में भारत का आंकड़ा सबसे अधिक माना जाता है।  नशे में धुत चालक अपने होश खो बैठते है और हादसे हो जाते है।  वहीं कई बार इन्हें टोकने पर लड़ाई-झगड़े की नौबत जाती है।

ऐसे में शहर में अगर प्रशासन की ओर से जल्द ठोस कदम उठाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसा ही मामला हॉल बाजार के पास चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी ने इनोवा को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस हादसे की इनोवा के ड्राइवर ने वीडियो बना लिया। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ मार्ग पर युवकों ने शराब पी रखी थी। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है।