पंजाबः बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी मिंटू गिरफ्तार, 4 विदेशी पिस्टल बरामद

पंजाबः बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी मिंटू गिरफ्तार, 4 विदेशी पिस्टल बरामद
पंजाबः बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी मिंटू गिरफ्तार

तरनतारनः पंजाब पुलिस ने राज्य में धार्मिक और राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को टारगेट कर माहौल बिगाड़ने के लिए पाक की आईएसआई के बड़े प्रयास को हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर नाकाम बना दिया। शनिवार को पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े आतंकी मुकेश कुमार उर्फ मिंटू निवासी गांव जंबा थाना नीलोखेड़ी जिला करनाल हरियाणा को चार विदेशी पिस्तौलों समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी को अंबाला में रविवार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

एसएसपी रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि 23 सितंबर को पंजाब पुलिस के हेड कांस्टेबल परमिंदर सिंह उर्फ पिंदी निवासी गांव हरशिया जिला गुरदासपुर को जम्मू-कश्मीर, राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित सरहाली टी प्वाइंट के पास 30 बोर के पिस्टल समेत गिरफ्तार किया था। आरोपी ने बताया कि पाक की खुफिसा एजेंसी आईएसआई के इशारे पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) ने कनाडा बैठे लखबीर सिंह लंडा व पाकिस्तान में रहते हरविंदर सिंह रिंदा के साथ मिलकर पंजाब के धार्मिक और राजनीतिक नेताओं को टारगेट करने के लिए मिशन बनाया है। ताकि पंजाब का माहौल बिगाड़ा जा सके। 

इस दौरान खुलासा हुआ था कि कनाडा में रहते दमनजोत सिंह काहलो निवासी गांव तलंवडी खुम्मण द्वारा बड़े स्तर पर फंडिंग की जाती है और इस गिरोह के साथ मुकेश कुमार मिंटू के अलावा कुछ ओर लोग जुड़े हुए है। एसएसपी ढिल्लों ने बताया कि पंजाब पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल परमिंदर सिंह पिदी से पूछताछ के आधार पर उसके साथी मुकेश कुमार मिंटू को गिरफ्तार करने के लिए एसपी (आइ) विशालजीत सिंह, डीएसपी (डी) दविंदर सिंह द्वारा सीआइए स्टाफ पट्टी के प्रभारी इंस्पेक्टर बिंदरजीत सिंह को हरियाणा में भेजा गया था। उक्त टीम ने अंबाला पुलिस के साथ सांझे आपरेशन दौरान मुकेश कुमार मिंटू को शनिवार को चार विदेशी पिस्टलों समेत गिरफ्तार कर लिया।