पंजाबः रेलवे स्टेशन के पास बस चालक को पुलिस कर्मी ने मारी टक्कर, हुआ हंगामा, देखें वीडियो

पंजाबः रेलवे स्टेशन के पास बस चालक को पुलिस कर्मी ने मारी टक्कर, हुआ हंगामा, देखें वीडियो

अमृतसरः रेलवे स्टेशन के पास वीडियो कोच बस मालिक अतुल कुमार को कार सवार पुलिसकर्मी द्वारा टक्कर मारकर घायल कर दिया गया। जिसके बाद उक्त पुलिस कर्मी मौके से फरार होने लगा, जिसे स्थानीय लोगों ने पीछा करके काबू कर लिया। वहीं हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान सतगुरु ट्रैवल के मालिक के रूप में बताई जा रही है। पीड़ित का कहना हैकि वह सड़क किनारे खड़ा था। इस दौरान पीछे तेज रफ्तार से स्फिट कार आ रही थी, जिसे पुलिस कर्मी चला रहा था। जिसने उसे टक्कर मारकर नीचे देने की कोशिश की। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस कर्मी को मौके पर काबू कर लिया गया।

जिसके बाद वहां पर काफी हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। वहीं मौके पहुंचे पुलिस कर्मियों के हवाले उक्त कार चालक को कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हमें सूचना मिली थी कि एक पुलिस कर्मी ने टक्कर मारकर किसी व्यक्ति को घायल कर दिया। इस दौरान हादसे में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं स्थानीय लोगों ने उक्त कार चालक पुलिस कर्मी पर नशे में धुत्त होने के आरोप लगाए। दूसरी ओर उक्त कार चालक पुलिस कर्मी ने अपना नाम जर्मनप्रीत सिंह बताया। जर्मनप्रीत सिंह ने कहा कि वह वह तरनतारन का रहने वाला है और वह अमृतसर के माल मंडी इलाके में ड्यूटी करता है। कार चालक ने कहा कि उसकी ड्यूटी फिलहाल कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के साथ है। वहीं पुलिस कर्मी ने कहा कि उसने गाड़ी नहीं भगाने की कोशिश की और ना ही उसकी गाड़ी के साथ व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ है। लेकिन लोगों ने उक्त कर्मी को पुलिस के हवाले कर दिया। अब देखना होगा कि पुलिस अधिकारी अपने पुलिसकर्मी के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।