पंजाब में हाई अलर्ट : खालसा पंथ दिवस पर जत्थेदार ने नौजवानों को दिया ये संदेश

पंजाब में हाई अलर्ट : खालसा पंथ दिवस पर जत्थेदार ने नौजवानों को दिया ये संदेश

अमृतसर: आज खालसा पंथ स्थापना दिवस पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने नौजवानों को संदेश देते हुए अपील की है कि वह बेखौफ और बेपरवाह होकर अकाल तख्त श्री दमदमा साहिब पहुंचे। वह सिखी से जुड़ने के अमृत संचार मुहिम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। खंडे बाटे की पाहुल छकें। नशे का त्याग करें। अमृत संचार मुहिम 15 अप्रैल तक चलेगी। पांच प्यारे साहिबान द्वारा यह अमृत छकाया जाएगा।

पंजाब में आज जो अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है वह खासकर नौजवानों को सिखी से दूर होना हैं।  उन्होंने कहा कि जहां पूरी दुनिया में खालसा पंथ स्थापना दिवस मनाया जा रहा है वहीं अकाल तख्त श्री दमदमा साहिब में खालसा साजना दिवस बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जा रहा है। श्री दमदमा साहिब पहुंच कर गुरु साहिबान विचारधारा से जुड़ें। सिख परंपराओं से अवगत हों, सिख फलसफा, कथा वाचक साहिबान, बाणी का कीर्तन सुनें। नौजवान आज सिख परंपराओं, मर्यादा, संस्कारों से दूर जा चुके हैं। उन्हें अपने मूल की ओर ध्यान देना चाहिए।