पंजाबः मामूली विवाद के चलते भाई ने किया भाई का कत्ल

पंजाबः मामूली विवाद के चलते भाई ने किया भाई का कत्ल

जगराओंः सिद्दवांबेट के अधीन आते गिद्दड़विंडी के गांव सोढीवाल गांव में देर रात झगड़े दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई का कत्ल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चौकी गिद्दड़विंडी के इंचार्ज राजिंदरपाल सिंह ने बताया कि 52 वर्षीय बलजीत सिंह और उसका बड़ा भाई 58 वर्षीय कुलदीप सिंह माता और परिवार के साथ एक ही घर में रहते है। बलजीत सिंह दिव्यांग है और वैसाखियों के सहारे चलता है। उसकी शादी नहीं हुई है। बलजीत के गांव की ही एक औरत के साथ संबंध है और वह उस औरत को घर लेकर आता था। जिसका कुलदीप सिंह और उसकी पत्नी व बच्चों ने विरोध किया।

लेकिन देर रात फिर बलजीत सिंह उस औरत को घर लेकर आया, जिसके कारण दोनों भाईयों में झगड़ा हो गया। झगड़े दौरान बलजीत सिंह ने अपने बड़े भाई कुलदीप पर डंडे से हमला कर दिया। जिस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कुलदीप सिंह की 3 बेटियां और एक बेटा है। जिनमें एक की शादी हो चुकी है और बेटा विदेश में रहता है। घर में बुजुर्ग माता है। पुलिस ने बलजीत सिंह खिलाफ थाना सिद्दवांबेट में केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है और उक्त आरोपी से पूछताछ जारी है।