ट्विटर ने न्यूज एजेंसी का अकाउंट किया लॉक, जाने मामला

ट्विटर ने न्यूज एजेंसी का अकाउंट किया लॉक, जाने मामला

नई दिल्लीः समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया है। एएनआई की एडिटर इन चीफ स्मिता प्रकाश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की। बता दें कि ट्विटर ने एएनआई के अकाउंट को लॉक करने के पीछे बेहद दिलचस्प दलील दी है। दरअसल, ट्विटर का कहना है कि 13 साल से कम उम्र होने की वजह से अकाउंट को लॉक किया गया है। स्मिता प्रकाश ने यह टिप्पणी दी। स्मिता प्रकाश ने ट्वीट किया, ''जो लोग एएनआई को फॉलो करते हैं उनके लिए बुरी खबर! भारत की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी एएनआई का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है, जिसके 76 लाख से अधिक फॉलोअर हैं।'' उन्होंने बताया कि ट्विटर की तरफ से एक मेल भेजा गया है कि यह 13 साल से कम उम्र का है। हमारा गोल्ड टिक ले लिया गया है और उसकी जगह पर ब्लू टिक लगा दिया गया और अब अकाउंट लॉक कर दिया गया।